द फॉलोअप डेस्क
बिहार में 28 जनवरी को NDA की सरकार का गठन हुआ। मुख्यमंत्री के रुप में नीतीश कुमार ने 9वीं शपथ लिया। वहीं सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। शपथग्रहण समारोह के तुरंत बाद नई सरकार की कैबिनेट बैठक हुई। बैठक में 5 फरवरी से शुरू होने वाला विधानसभा का बजट सत्र रद्द कर दिया गया। तारीख को आगे बढ़ाया गया है। पहली बैठक में कुल 4 एजेंडों पर मुहर लगी। इसमें संसदीय कार्य से दो औऱ वित्त विभाग से दो एजेंडों पर मुहर लगी है।
8 मंत्रियों के साथ सीएम ने ली शपथ
नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री के रुप में 9वीं बार शपथ ग्रहण कर लिया है। राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने नीतीश कुमार को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई है। इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे।वहीं नीतीश कुमार के साथ उपमुख्यमंत्री के रूप में विजय कुमार सिन्हा और सम्राट चौधरी ने शपथ लिया। साथ ही श्रवण कुमार, विजेंद्र यादव, संतोष कुमार समन, सुमित कुमार सिंह, विजय कुमार चौधरी और प्रेम कुमार कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ लिया। समीकरण की बात करें तो नीतीश कुमार के साथ जनता दल (यू) के 3, बीजेपी के 3, हम पार्टी के 1 और 1 निर्दलीय विधायक ने शपथ लिया। शपथ ग्रहण समारोह में बिहार बीजेपी और जेडीयू के तमाम नेता मौजूद रहें।
बिहार में अब मंत्रिमंडल का होगा विस्तार
बिहार में नयी सरकार के गठन होने के बाद सोमवार को पहली कैबिनेट बैठक थी। बैठक शुरू होने से पहले उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सीएम नीतीश कुमार के ऑफिस पहुंचे थे। वहीं बैठक संपन्न होने के बाद नीतीश कुमार सीएम हाउस पहुंचे। जहां जदयू सांसदों के साथ उनकी बैठक हो रही है। अब मंत्रिमंडल विस्तार और विभागों के बंटवारे को लेकर नयी सरकार अपना फैसला लेगी। वहीं सचिवालय में अब राजद कोटे के मंत्रियों के नेम प्लेट हटा दिए गए हैं। जदयू के पुराने मंत्रियों के नाम ढक दिए गए हैं। विभाग का बंटवारा होने का इंतजार किया जा रहा है।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N\