पटना:
बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी(vijay Kumar Choudhery) और जल संसाधन मंत्री संजय झा (Sanjay Jha) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। दोनों अपने घर पर ही आइसोलेट हैं। शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी सोमवार सुबह अपने आवास में भी किसी से नहीं मिले और वहीं शिक्षा विभाग(Education Department) के कार्यालय भी नहीं आए हैं।साथ ही स्वास्थ्य विभाग (Bihar Health Ministry) ने लोगों से कोविड गाइडलाइन (Covid Guidelines) का पालन करने की अपील की है।
रविवार को भी 200 से अधिक केस
बता दें कि बिहार में एक बार फिर कोरोना के मरीजों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। रविवार को भी 200 से अधिक कोरोना मरीज मिले, लेकिन पटना में आंकड़ा 100 से नीचे रहा। पटना में जहां 60 मरीज मिले, वहीं राज्य में 218 लोग संक्रमित हुए। शुक्रवार को राज्य में 226 और पटना में 114 मरीज मिले थे। इससे पहले 28 जून को राज्य में 211 और पटना में 124 मरीज मिले थे। इसके अलावा 10 फरवरी को राज्य में 247 मरीज मिले थे। राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 1094 और पटना में 631 हो गई है।