द फॉलोअप डेस्क
पटना में आज ऑटो ई-रिक्शा चालकों ने हड़ताल किया है। परिवहन विभाग द्वारा ऑटो चालकों और ई-रिक्शा का रूट निर्धारित करने के विरोध में ऑटो यूनियन के द्वारा एक दिवसीय हड़ताल बुलाया गया है। जिस कारण आम आदमी को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोग पैदल चल कर एक जगह से दूसरी जगह जा रहे हैं। हालांकि इस दौरान इमरजेंसी सेवा जारी है।
हड़ताल शांतिपूर्ण करने की अपील
हड़ताल को सफल बनाने के लिए बुधवार को ऑटो चालक और ई रिक्शा चालक संगठन की 5 टीमों ने पटना जंक्शन स्थित टाटा पार्क ऑटो स्टैंड से शहर के विभिन्न ऑटो स्टैंड चौक चौराहों पर जाकर ऑटो चालकों और ई रिक्शा चालकों के बीच जनसंपर्क अभियान चलाया गया। इस दौरान समर्थन देने की अपील की गई। इसके साथ ही हड़ताल शांतिपूर्ण करने की भी अपील की गई। ऑटो और ई रिक्शा चालकों से कहा गया कि असामाजिक तत्वों से परहेज करे। अगर कोई किसी तरह से नुकसान पहुंचने की कोशिश करता है तो तुरंत पुलिस को मामले की जानकारी दें।
अभी किसी तरह का कोई नियम लागू नहीं किया गया
हड़ताल को लेकर ऑटो चालकों का कहना है कि उनकी मांग पूरी की जाए। परमिट दी जाए। परमिट के कारण प्रशासन फाइन लग रहा है। वाहन चलने नहीं दिया जा रहा है। हम लोग पैसेंजर लेते हैं और उस जगह पर उतारते हैं तो फोटो क्लिक करके फाइल लगा दिया जाता है। वह इस मामले में ट्रैफिक डीएसपी अनिल कुमार ने कहा है कि अभी किसी तरह का कोई नियम लागू नहीं किया गया है। अभी तो बस प्रस्ताव आया है। वरीय पदाधिकारी द्वारा इस पर विचार विमर्श किया जा रहा है। अभी किसी तरह की रोक भी नहीं लगाई गई है। तो इस हड़ताल पर जाने का कोई मतलब नहीं है।
सरकारी बस विकल्प
ऑटो चालकों की हड़ताल के दौरान आम लोगों की यात्रा के लिए सरकारी बस विकल्प होगा। शहर में 145 सरकारी सिटी बसें चल रही हैं। वहीं, करीब 50 मिनी बसें भी चल रहीं हैं।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT