द फॉलोअप डेस्क
पब्लिक प्लेस में मोबाइल चार्ज करने वाले सावधान हो जाए। आप साइबर अपराधियों का शिकार बन सकते हैं। सार्वजनिक जगह जैसे रेलवे स्टेशन,एयरपोर्ट,बस स्टैंड,होटल में अगर आप फोन चार्ज करते हैं तो आपको यूएसबी चार्जिंग घोटाले यानी जूस जैकिंग से सावधान रहने की जरूरत है। ऐसे चार्जिंग पोर्ट में फोन चार्ज करने से साइबर अपराधी डेटा चुरा सकते हैं और डिवाइस पर मैलवेयर भी इंस्टॉल कर सकते हैं। हालांकि इसे लेकर केंद्र सरकार ने भी अलर्ट जारी किया है।
डेटा हो सकता है चोरी
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना तकनीकी मंत्रालय के तहत काम करने वाले इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (सीईआरटी-इन) ने बताया कि साइबर अपराधी सार्वजनिक स्थानों पर यूएसबी चार्जिंग पोर्ट का इस्तेमाल कर लोगों के फोन में मैलवेयर इंस्टाल कर देते हैं। इससे डेटा चोरी किया जा सकता है। इससे लोगों को सावधान रहने की जरुरत है।
ऐसे रह सकते हैं सुरक्षित
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें- https://chat.whatsapp.com/B5Ez1xqYOyL74JlHFO8Y86