logo

मां को जिंदगी देने के लिए खुद किडनी बेचने को तैयार हो गया था दीपांशु, रिम्स के डॉक्टर ने सीएम नीतीश से लगाई गुहार

dipanshu.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
मां हमारे जीवन का वो हिस्सा होती है जिसके बिना जीवन जीना मुश्किल हो जाता है। मां के बिना जीवन की कल्पना मात्र से ही हमारा रोम-रोम सिहर उठता है। इसलिए हम अपनी मां के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार होते हैं। ऐसा ही एक मामला देखने को मिला रांची के अस्पताल में। जहां एक बच्चा अपनी मां की जिंदगी बचाने के लिए अपनी किडनी तक बेचने को तैयार हो गया। बच्चे का नाम दीपांशु है जो बिहार के गया जिले का रहने वाला है। दीपांशु रांची के एक होटल में मजदूरी कर अपना पेट पाल रहा है। आर्थिक तंगी जूझ रहे दीपांशु को जैसे ही पता चला कि उसकी मां की पैर टूट गई है और इलाज में बहुत खर्च है तो वह अपनी किडनी बेचने के लिए एक प्राइवेट अस्पताल में पहुंच गया। इधर अस्पताल कर्मियों ने जैसे ही सुना के किशोर दीपांशु अपने किडनी बेचने को तैयार है तो सभी सकते में पड़ गए। सभी बच्चे को समझाने लगे कि किडनी बेचना अपराध है लेकिन वह किडनी बेचने के फैसले पर अडिग रहा।


डॉ विकास ने किशोर को समझाया 
इसके बाद अस्पताल के कर्मचारी ने रिम्स के न्यूरो सर्जरी विभाग के डॉक्टर विकास को दीपांशु की पूरी बात बताई। डॉ विकास ने किशोर को रिम्स बुलाकर समझाया। उन्होंने उसे अपनी मां को रिम्स लाने के लिए कहा और बेहतर इलाज का आश्वासन दिया। डॉक्टर विकास की बात दीपांशु ने मान ली है। दीपांशु की विवशता का कोई फायदा ना उठा ले इसलिए डॉ विकास ने ट्वीट भी किया है। उन्होंने बिहार के सीएम नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव, सोनू सूद, तेजप्रताप यादव और बिहार पुलिस को टैग किया है। बच्चे ने एक वीडियो बनाकर अपनी पीड़ा के बारे में लोगों को बताया है।