logo

समोसा नहीं खिलाने पर मिली सजा-ए-मौत, गला दबाकर किशोर की ली जान; यहां का है मामला 

deathhh.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार के गोपालगंज से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां आपसी विवाद में एक किशोर की गला दबाकर हत्या कर दी गई। मिली जानकारी के अनुसार, मृतक का शव सोमवार को गांव के बाहर खेत में पड़ा मिला है। घटना नगर थाना क्षेत्र के मठिया गांव की बताई जा रही है। 

खेत में पड़ा मिला शव
मृतक की पहचान कमरुद्दीन मियां के 15 वर्षीय पुत्र जफरुद्दीन के रूप में की गई है। वहीं, शव मिलने की जानकारी के बाद खेत में लोगों की भारी भीड़ जुट गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद नगर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। इसके बाद पुलिस ने मृतक का शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। फिर पूरे मामले की जांच में जुट गयी। मौके पर पहुंची FSL की टीम 
बताया जा रहा है कि FSL की टीम भी जांच के लिए मौके पर पहुंची। पुलिस को आशंका है कि मृतक का जुए में हार-जीत को लेकर विवाद हुआ था। इसी को लेकर वारदात को अंजाम दिया गया। हालांकि, इस मामले में परिजन कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं। लेकिन ग्रामीणों ने गुप्त रूप से बताया कि किशोर ने जुए में 10 रूपये जीते थे। ऐसे में उसके साथ जुआ खेल रहे लोग उसे समोसा खिलाने कहने लगे। लेकिन जफरुद्दीन ने इससे मना कर दिया।

समोसा नहीं खिलाने पर दबाया गला
इस पर जुआ खेल रहे साथियों ने किशोर का गला दबा दिया, इससे उसकी मौत हो गई। वहीं, वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए। इसे लेकर नगर इंस्पेक्टर ओमप्रकाश चौहान ने जानकारी दी कि एक 15 वर्षीय किशोर की गला दबाकर हत्या कर दी गयी है। फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में 2 लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है। जल्द ही इस मामले का खुलासा हो जाएगा।

Tags - Gopalganj Murder Strangled Boy Crime News Bihar News Latest News Breaking News