द फॉलोअप डेस्क
बिहार के बेतिया जिले से साइबर फ्रॉड का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि ठगों ने एक शेयर ट्रेडर को ज्यादा कमाई का झांसा देकर उससे 7 लाख रुपए से अधिक की राशि हड़प लिए। इस धोखाधड़ी में ठगों ने डीमैट खाते का इस्तेमाल करते हुए ट्रांजेक्शन किया। ऐसे में जब तक पीड़ित को इसके बारे में समझ में आया, तब तक वह लाखों रुपये गंवा चुका था। फिलहाल, साइबर थाना पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही जल्द मामले का पर्दाफाश करने का आश्वासन दिया है।मिली जानकारी के अनुसार, सिकटा के झुमका गांव के रहने वाले मखदूम आलम को साइबर अपराधियों ने शेयर बाजार में निवेश करने का लालच दिया। ठगों ने कहा कि 5 लाख रुपये निवेश करने पर 20 लाख रुपये का लाभ मिलेगा। इसी झांसे में आकर मखदूम आलम ने 7 लाख 27 हजार रुपये ठगों के खातों में ट्रांसफर कर दिए। बताया गया कि मखदूम आलम पेशेवर ट्रेडर हैं। उन्होंने साइबर थाना में मामले की जानकारी दी है।
इंस्टाग्राम पर आया था मैसेज
इस मामले में पीड़ित आलम ने बताया कि उन्हें एक दिन इंस्टाग्राम पर एक मैसेज मिला, जिसके बाद एक फोन कॉल आई। कॉल करने वाले ने उन्हें बताया कि अगर वह अपने डीमैट खाते में 5 लाख रुपये डालेंगे तो उन्हें 20 लाख रुपये का प्रॉफिट मिलेगा। इस लालच में आकर मखदूम आलम ने ठग के कहने पर 4 बार में एक लाख 30 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद ठग ने उनका डीमैट अकाउंट खाली कर दिया और उनके निवेश किए गए स्टॉक्स को भी घाटे में बेच दिया।