logo

शिक्षा विभाग का घूसखोर अधिकारी गिरफ्तार: ADPO लक्ष्मण यादव 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया

jahanabad.jpg

द फॉलोअप डेस्क

शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार का एक और मामला सामने आया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी (ADPO) जहानाबाद के सहायक लक्ष्मण यादव को विशेष निगरानी इकाई (SVU) ने मंगलवार शाम ₹50,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के अनुसार, लक्ष्मण यादव ने यह रिश्वत शिक्षा विभाग के ही एक कर्मचारी कौशल किशोर से वेतन, जीपीएफ (सामान्य भविष्य निधि) और पेंशन स्वीकृति के नाम पर मांगी थी। इस संबंध में परिवादी कौशल किशोर ने विशेष निगरानी इकाई में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी।

शिकायत की जांच के बाद SVU ने जाल बिछाकर आरोपी को पकड़ा। जैसे ही लक्ष्मण यादव ने रिश्वत की राशि ली, टीम ने मौके पर ही उसे धर-दबोचा।

SVU के अनुसार, आरोपी ने स्वीकृति की फाइलें पास करने के लिए अवैध रूप से पैसे की मांग की थी। इस कार्रवाई के बाद शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली और पारदर्शिता पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं।

फिलहाल आरोपी को निगरानी थाना पटना ले जाया गया है, जहां उससे पूछताछ जारी है।

Tags - bihar newsjahanabad newsjahanabad curruption newsbihar curruption news