logo

विवादों में घिरे तेज प्रताप यादव का आया रिएक्शन, तेजस्वी को दी बधाई, कहा- मुझे बड़े पापा बनने का सौभाग्य मिला

वोवह2.jpg

द फॉलोअप डेस्क
परिवार से निकाले जाने के बावजूद तेज प्रताप यादव का अपने फैमिली के प्रति प्यार में कोई कमी नहीं आई है। विवादों के बीच भी आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव और उनकी पत्नी राजश्री यादव को बधाई दी है। तेज प्रताप यादव ने तेजस्वी यादव के फिर से पिता बनने पर खुशी जताई है। उन्होंने एक्स पर लिखा, "श्री बांके बिहारी जी के असीम कृपा व आशीर्वाद से नवजात शिशु के आगमन पर मुझे बड़े पापा बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। छोटे भाई तेजस्वी प्रसाद यादव एवं राजश्री यादव को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। भतीजे को मेरा स्नेहिल आशीर्वाद एवं शुभ प्यार। बता दें कि, लगातार यह सवाल खड़े हो रहे थे कि, परिवार से निकाले जाने के बाद तेजप्रताप यादव आखिर कहां हैं। ऐसे में तेजस्वी के पिता बनने के बाद तेजप्रताप यादव सोशल मीडिया पर फिर एक्टिव हो गए हैं। आज लालू प्रसाद यादव के परिवार के लिए बड़ा खुशी का मौका है, लेकिन बच्चे के बड़े पापा तेज प्रताप यादव नदारद रहे. वह भतीजे से मिलने नहीं पहुंचे। पारिवारिक कलह के बीच सारा परिवार तो साथ आया, लेकिन तेज प्रताप नहीं. अब उनका रिएक्शन सामने आया है।