logo

CM नीतीश का बड़ा ऐलान, महाकुंभ भगदड़ में जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं के परिजनों को मिलेंगे 2-2 लाख रुपये

nitishk.jpg

द फॉलोअप डेस्क
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान मची भगदड़ में बिहार के 11 लोगों की मौत हो गई थी। यह घटना मौनी अमावस्या के दिन हुई, जब लाखों श्रद्धालु स्नान के लिए एकत्रित हुए थे। इस दुखद घटना पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है। इसके साथ ही उन्होंने घायलों को भी सहायता राशि देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने इस हादसे को अत्यंत दुखद बताते हुए प्रभावित परिवारों के साथ गहरी संवेदना व्यक्त की।इसे लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक्स पर एक पोस्ट साझा किया है। इस पोस्ट में सीएम ने लिखा है कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना में बिहार के गोपालगंज जिले के 04, औरंगाबाद जिले के 02, पटना जिले के 01, मुजफ्फरपुर जिले के 01, सुपौल जिले के 01, बांका जिले के 01, प॰ चंपारण जिले के 01, कुल 11 श्रद्धालुओं का असामयिक निधन अत्यंत दुःखद। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में बिहार के रहने वाले मृतकों के आश्रितों को 02 लाख रू॰ अनुग्रह अनुदान एवं घायल श्रद्धालुओं को 50 हजार रु॰ मुख्यमंत्री राहत कोष से देने का निर्देश दिया है। शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना है। घायल श्रद्धालुओं के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है।

Tags - CM Nitish Kumar Mahakumbh Stampede Worth Rs 2 Lakh 11 Devotees Died Bihar News Latest News Breaking News

Trending Now