द फॉलोअप डेस्क
बिहार सरकार राज्य के बुजुर्गों के स्वास्थ्य और जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना ‘वय वंदन योजना’ की शुरुआत की है। इसका उद्देश्य बिहार में रहने वाले 70 साल और उससे अधिक उम्र के बुजुर्गों को आयुष्मान भारत योजना के तहत स्वास्थ्य सुविधाएं देना है। मिली जानकारी के अनुसार, राज्य के लगभग 55.73 लाख बुजुर्गों इस योजना का लाभ ले सकते हैं। साथ ही ये बुजुर्ग योजना के लाभ से सरकारी और निजी अस्पतालों में इलाज करवा पाएंगे।
सीएम नीतीश की ‘वय वंदन योजना’ के तहत बिहार के बुजुर्गों को 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा मिलेगा। इससे बिना किसी वित्तीय चिंता के बुजुर्ग अपनी बीमारी का इलाज करवा सकेंगे। बताया जा रहा है कि इस योजना का सबसे बड़ा लाभ है कि इसके जरिए बुजुर्ग अब अपना इलाज खुद के खर्चे पर करवा पाएंगे। इससे बुजुर्ग अब किसी पर बोझ नहीं होंगे।क्या है योजना की विशेषताएं
* बुजुर्गों को 5 लाख रुपये तक स्वास्थ्य बीमा मिलेगा।
* सरकारी और निजी अस्पतालों में इलाज का अधिकार होगा।
* बुजुर्ग टोल-फ्री नंबर 14555 पर कॉल करके स्वास्थ्य कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।
* इसके साथ ही 18001-10770 पर मिस कॉल करके कार्ड की स्थिति चेक कर सकते हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इस योजना के बिहार में पहले से चल रही आयुष्मान भारत योजना को बुजुर्गों तक विस्तारित किया जा रहा है। जानकारी हो कि अब तक 3.67 करोड़ लोग आयुष्मान कार्ड का लाभ उठा चुके हैं। ऐसे में सरकार की इस पहल के जरिए 70 साल से अधिक के बुजुर्ग भी इन सुविधाओं का हिस्सा बन सकेंगे।