द फॉलोअप डेस्क
बिहार में सियासी उठापटक जारी है। खबर है कि नीतीश और लालू यादव का रिश्ता टूटने के कगार पर है। इसी बीच लोजपा रामविलास के प्रमुख चिराग पासवान ने दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है। माना जा रहा है कि इसमें बिहार के समीकरणों पर चर्चा हुई है। मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान चिराग ने कहा कि बिहार में जो चल रहा उसे समझना मुश्किल है। गौरतलब है कि गुरुवार को चिराग पासवान आनन-फानन में दिल्ली के लिए रवाना हुए। जहां आज उन्होंने शाह-नड्डा से मुलाकात की।
#WATCH दिल्ली: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा से केंद्रीय गृह मंत्री के आवास पर मुलाकात की।#BiharPolitics pic.twitter.com/W22aEaggsw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 27, 2024
चिराग बोले- राज्य की स्थिति को लेकर चिंतित हूं
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने अमित शाह से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि बिहार में जो चल रहा उसे जानना जरूरी है। इसी मुद्दे पर मैं आज अमित शाह और जेपी नड्डा से मिला। मैंने राज्य से जुड़ी अपनी चिंताओं को उनके सामने रखा। उन्होंने मुझे आश्वासन दिया है। गठबंधन पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि इसको लेकर स्थिति काफी सकारात्मक है। आने वाले दिनों में आप सभी को स्पष्ट हो जाएगा। हम आज भी एनडीए का हिस्सा ही हैं। गौरतलब है कि नीतीश कुमार और चिराग पासवान के रिश्ते ठीक नहीं हैं। यही कारण है कि चिराग को दिल्ली बुलाया गया है।
जेडीयू-बीजेपी और हम मिलकर बना सकती है सरकार
बताते चलें कि जेडीयू के पास 45 विधायक हैं, बीजेपी के पास 76 और जीतनराम मांझी की हम के पास 4 विधायक हैं। ऐसे में इन तीनों दलों के पास कुल मिलाकर 125 विधायक हैं, जो सरकार बनाने के लिए जरूरी जादुई आंकड़े 122 से तीन अधिक हैं। अगर शनिवार को होने वाली विधायक दल की बैठक में कुछ विधायक बैठक में नहीं आते हैं तो नीतीश कुमार के साथ-साथ एनडीए के लिए भी मुश्किल हो सकती है। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव भी हालात पर करीब से नजर रखे हुए हैं। इस समय राजद के 79, कांग्रेस के 19 और वाम दलों के 12 विधायक हैं।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N\