हाजीपुर:
राजनीति के मौसम वैज्ञानिक कहे जाने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान (Former Union Minister Ram Vilas Paswan) का मंगलवार को 176वां जन्मदिवस था। इस मौके पर उनके बेटे और जमुई सासंद चिराग पासवान (Jamui MP Chirag Paswan) ने हाजीपुर( Hazipur) के वीर बाबा चौहरमल नगर में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. रामविलास पासवान की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया। इस दौरान चिराग पासवान काफी भावुक हो गए। साथ ही उनकी मां रीना पासवान (Reena Paswan) अपने पति की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद निढ़ाल होकर अपने बेटे से गले लगकर रो पड़ीं। जिसे देख अन्य परिजन भी रो पड़े और वहां का माहौल गमगीन हो गया।
एक शेर का बेटा हूं ना झुकूंगा, ना टूटूंगा- चिराग
पिता के जन्मदिवस पर लोगों को संबोधित करते हुए चिराग ने कहा कि पिता दिवंगत रामविलास पासवान के अधूरे सपने को पूरा करूंगा। जो भी साजिश रचना चाहते हैं, वह भूल जाते हैं कि मैं एक शेर का बेटा हूं। ना झुकूंगा, ना टूटूंगा। जिऊंगा तो आपके लिए, मरूंगा तो आपके लिए। वहीं रीना पासवान ने कहा कि हाजीपुर आकर अच्छा लगा। कर्म भूमि रही है, आती रहूंगी।
कई अन्य लोग मौजूद रहे
कार्यक्रम में हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह, लालगंज विधायक संजय सिंह, मुकेश सहनी समेत लोजपा (रामविलास) पार्टी के कई नेता मौजूद थे। साथ में काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग भी आए थे।