द फॉलोअप डेस्क
लैंड फॉर जॉब मामले में सीबीआई की लालू यादव पर शिकंजा कस लिया है। टीम ने एक बार फिर राजद सुप्रीमो से सवाल-जवाब का सिलसिला शुरू किया है। बता दें कि लालू यादव से सुबह करीब 3 तीन घंटे तक पूछताछ हुई थी। जिसके बाद टीम मीसा आवास से निकल गई थी। लेकिन करीब 2 घंटे बाद टीम एक बार फिर मीसा भारती के आवास पर पहुंची और लालू यादव से पूछताछ कर रही है। लंच ब्रेक के बाद एक बार फिर पूछताछ शुरू हुई है। लालू यादव सो हो रहे पूछताछ को लेकर बेटी रोहिणी आचार्या ने कहा कि पापा को परेशानी हुई तो दिल्ली की कुर्सी हिला देंगे। बता दें कि सोमवार (6 मार्च) को सीबीआई की टीम ने करीब ने 4 घंटे तक राबड़ी देवी से पूछताछ की थी। इस दौरान सीबीआई से उनसे 48 सवाल किए थे। वहीं सीबीआई ने राबड़ी के दामाद शैलेश से भी पूछताछ की थी। सोमवार सुबह ही राबड़ी देवी के 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास पर सीबीआई टीम पहुंची थी। जानकारी के अनुसार सीबीआई के अफसर तीन-चार गाड़ियों में सवार होकर राबड़ी आवास परिसर में प्रवेश किया था।
रोहिणी ने किया ट्वीट
रोहिणी ने ट्वीट कर लिखा कि पापा को ये लोग तंग कर रहे हैं अगर उनके तंग करने के कारण उन्हें ज़रा भी परेशानी होगी तो दिल्ली की कुर्सी हिला देंगे। अब बर्दाश्त करने की सीमा जवाब दे रही है। इसके साथ ने एक और ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा कि पापा को लगातार परेशान किया जा रहा है। अगर उन्हें कुछ हुआ तो मैं किसी को नहीं छोड़ूंगी। पापा को तंग कर रहे हैं यह ठीक बात नहीं है। यह सब याद रखा जाएगा। समय बलवान होता है, उसमें बड़ी ताकत होती है। यह याद रखना होगा।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT