logo

पटना में बस ड्राइवर की हत्या, अपराधियों ने गाड़ी रुकवाकर की ताबड़तोड़ फायरिंग 

BUS_DRIVER.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
बिहार की राजधानी पटना में सोमवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां बेतिया जा रही एक बस पर अज्ञात अपराधियों ने अचानक हमला बोल दिया। जीरो माइल इलाके में हुई इस वारदात में ड्राइवर दुष्यंत मिश्रा की मौके पर ही गोली मारकर हत्या कर दी गई, जबकि कंडक्टर दिलशाद गंभीर रूप से घायल हो गया है।
घटना रात करीब 10 बजे मसौढ़ी मोड़ के पास हुई, जहां हथियारबंद 4 अपराधियों ने चलती बस को रुकवाया और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। ड्राइवर दुष्यंत मिश्रा को कनपटी, आंख के पास और गले में गोली मारी गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कंडक्टर दिलशाद के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार, बस के टाइमिंग को लेकर पहले से विवाद चल रहा था। इसी रंजिश में बदमाशों ने बस को निशाना बनाया और 5 से 7 राउंड फायरिंग की। इस घटना के बाद बस में अफरा-तफरी मच गई और यात्री जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे। घटना की सूचना मिलते ही रामकृष्ण नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल से कई कारतूस के खोखे बरामद किए। एक संदिग्ध कार भी जब्त की गई है। सिटी एसपी पूर्वी डॉ. के रामदास ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और अपराधियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। मृतक ड्राइवर दुष्यंत मिश्रा बेतिया का रहने वाला था जबकि घायल कंडक्टर दिलशाद वैशाली का निवासी है। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है और इस सनसनीखेज वारदात के पीछे की पूरी सच्चाई जल्द सामने आने की उम्मीद है।

Tags - Bihar News Bihar Hindi News Patna firing bus driver killed