द फॉलोअप डेस्क
बिहार पुलिस ने कांस्टेबल भर्ती के लिए 19838 पदों बहाली निकाली है। बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इच्छुक उम्मीदवार बिहार केंद्रीय चयन पर्षद (CSBC) की आधिकारिक वेबसाइट www.csbc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 18 मार्च से शुरू हो चुकी है और 18 अप्रैल तक चलेगी। कांस्टेबल भर्ती के लिए कुल 19,838 हैं। इसमें महिलाओं के लिए 6,717 पद आरक्षित हैं। वहीं स्वतंत्रता सेनानियों के पोते-पोतियों के लिए 397 पद आरक्षित पद हैं।
आयु सीमा और शैक्षणिक योग्यता
- आयु सीमा-18 से 25 वर्ष
- आरक्षित वर्ग को सरकारी नियमानुसार आयु में छूट मिलेगी।
- शैक्षणिक योग्यता-किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास।
चयन प्रक्रिया
लिखित परीक्षा में 100 अंकों की परीक्षा होगी। इसमें न्यूनतम 30% अंक लाना अनिवार्य है। लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। फिजिकल परीक्षा कुल 100 अंक के होंगी। इसमें दौड़ में पुरुषों को लिए 1600 मीटर, 5 मिनट से कम समय में पूरा करने पर 50 अंक मिलेंगे। वहीं महिलाओं के लिए 1000 मीटर, 4 मिनट से कम में पूरा करने पर 50 अंक मिलेंगे। गोला फेंक 25 अंक का होगा और ऊंची कूद 25 अंक। फिजिकल परीक्षा में सफल होने के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा। इसके बाद अंतिम मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।
आवेदन शुल्क
SC/ST और राज्य की सभी महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 180 रुपये हैं। अन्य श्रेणी के पुरुष और दूसरे राज्य की महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 675 रुपये हैं।
कैसे करें आवेदन
1. आधिकारिक वेबसाइट www.csbc.bihar.gov.in पर जाएं।
2. "Bihar Police Constable Recruitment 2025" के लिंक पर क्लिक करें।
3. जरूरी जानकारी भरें और दस्तावेज अपलोड करें।
4. आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
5. आवेदन को सबमिट कर उसका प्रिंटआउट ले लें।
नोट: आवेदन करने से पहले सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ लें। तैयारी करने वाले उम्मीदवार इस सुनहरे मौके का फायदा उठाएं और समय पर आवेदन करें!