द फॉलोअप डेस्क
BSNL ने अपने यूजर्स एक जोरदार प्लान लेकर आया है। महज 107 रुपए में 35 दिनों की वैलिडिटी के साथ आ रहा है। इसमें लंबी वैलिडिटी के साथ-साथ वॉइस कॉलिंग और डेटा का भी लाभ मिलता है। वहीं अगर ईयर प्लान की बात करें तो लॉन्ग टर्म प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, डाटा लाभ और ओटीटी फायदा नहीं मिलता है। लेकिन आपको फास्ट चलने वाला अनलिमिटेड इंटरनेट मिलता है। बीएसएनएल के 1515 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में यूजर्स को 365 दिन की वैलिडिटी मिलती है। गौरतलब है कि मोबाइल रिचार्ज कराना हमारे मूलभूत सुविधा बन गई है। ऐसे में लोगों के मजबूरन महंगे डेटा प्लान लेना पड़ता है।
BSNL 107 रिचार्ज प्लान
BSNL का यह प्रीपेड रिचार्ज प्लान 107 रुपये में आता है। इस प्रीपेड प्लान में यूजर्स को पूरे 35 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। यह प्लान खास तौर पर उन यूजर्स के लिए है, जो BSNL का सिम सेकेंडरी नंबर के तौर पर इस्तेमाल करते हैं। इसमें यूजर्स को कुल 3GB डेटा का लाभ मिलेगा। साथ ही, इसमें अनलिमिटेड इनकमिंग कॉल के साथ-साथ 200 मिनट की आउटगोइंग कॉल का भी लाभ मिलता है।
1515 रुपये का प्लान
BSNL 1515 रुपये प्रीपेड प्लान यूजर्स को 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ प्रति दिन 2 जीबी का हाई-स्पीड डेटा लाभ प्रदान करता है। हाई-स्पीड डेटा इस्तेमाल के बाद, बीएसएनएल ग्राहक 40 केबीपीएस की कम स्पीड पर अनलिमिटेड डेटा का आनंद ले सकते हैं। BSNL के इस प्लान में अनलिमिटेड डेटा मिलता है, लेकिन यदि हम हाई-स्पीड डेटा पर विचार करते हैं, तो यह पूरे वर्ष के लिए 730 जीबी है, जिससे प्रति जीबी कीमत लगभग 2 रुपये हो जाती है।