द फॉलोअप डेस्क
बीजेपी की जमुई विधायक श्रेयसी सिंह की गाड़ी और ट्रैक्टर में बीते रात नालन्दा जिले के बिंद थाना क्षेत्र में जबरदस्त टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में उनके दो अंगरक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए, हालांकि विधायक श्रेयसी सिंह बाल-बाल बच गईं। घटना बिहटा-सरमेरा मुख्य मार्ग पर जहाना गांव के पास हुई। जैसे ही स्थानीय लोगों को इस हादसे की जानकारी मिली, वहां भारी भीड़ उमड़ पड़ी। ग्रामीणों ने घटना की सूचना बिंद थाने को दी, जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल अंगरक्षकों को स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया।
घायल अंगरक्षकों की पहचान गोलू कुमार सिंह और रेपन कुमार के रूप में हुई है। विधायक श्रेयसी सिंह ने दोनों की देखभाल में कोई कसर नहीं छोड़ी और डॉक्टरों से लगातार जानकारी लेती रहीं। प्राथमिक उपचार के बाद, डॉक्टरों ने दोनों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया और उन्हें एम्बुलेंस के जरिए जमुई भेजा गया।
सूत्रों के मुताबिक, श्रेयसी सिंह पटना से अपने विधानसभा क्षेत्र जमुई जा रही थीं। इसी दौरान बिंद थाना क्षेत्र के जहाना मोड़ के पास उनकी गाड़ी और ट्रैक्टर के बीच जोरदार टक्कर हो गई, जिससे विधायक की गाड़ी का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद, ट्रैक्टर चालक फरार हो गया। थाना प्रभारी चंदन कुमार सिंह ने बताया कि अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। ट्रैक्टर को जल्द ही पकड़ा जाएगा।