द फॉलोअप डेस्क
राजधानी पटना समेत बिहार के अन्य जिलों में बर्ड फ्लू के खतरे से हड़कंप मच गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें प्रभावित जिलों में सैंपल कलेक्ट कर रही हैं और विभिन्न एहतियात बरते जा रहे हैं। इसी बीच, मुंगेर जिले के तेघड़ा गांव में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है, जिसके बाद पटना से एक जांच टीम भेजी गई और सैंपल लेकर उसे लैब में भेजा गया है।
मुंगेर के तेघड़ा गांव में मंगलवार को मृत कौवे का सैंपल पॉजिटिव पाया गया। भोपाल लैब में जांच के बाद बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद, मंगलवार से ही पशुपालन विभाग सतर्क हो गया है और जिला पशुपालन विभाग की एक पांच सदस्यीय टीम प्रभावित क्षेत्र में पहुंची है। इस टीम ने गांव में छिड़काव शुरू कर दिया है।
पटना से आई राज्यस्तरीय पांच सदस्यीय टीम में पशु स्वास्थ्य विभाग एवं उत्पादन संस्थान बिहार के वैज्ञानिक डॉ. ज्ञानवेंद्र कुमार वर्मा और शोध पदाधिकारी डॉ. दीपक कुमार सहित तीन अन्य सदस्य शामिल थे। टीम ने तेघड़ा गांव के बगीचों का दौरा किया और आसपास के क्षेत्र में भी छिड़काव किया है।
जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. कमलदेव यादव ने बताया कि सैंपल के परिणाम के अनुसार केवल कौवे में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है, जबकि पोल्ट्री से लिए गए सैंपल में कोई संक्रमण नहीं पाया गया। उन्होंने कहा कि घबराने की कोई बात नहीं है, लेकिन सतर्क रहना जरूरी है। फॉगिंग का कार्य लगातार जारी रहेगा और जिला टीम सप्ताह में एक बार गांव का दौरा करेगी। विभाग ने यह भी कहा है कि किसी भी नागरिक, पशुपालक, या ग्रामीण को घबराने की आवश्यकता नहीं है और आवश्यक सावधानियों के साथ स्थिति पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।