logo

बिहार को चाहिए एक मजबूत इंजन, न कि 'डबल इंजन' का दिखावा": खड़गे

KHARGE3.jpg

पटना 
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बिहार में एनडीए सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि राज्य को दो चेहरों वाले ‘डबल इंजन’ की नहीं, बल्कि एक सशक्त और स्थिर इंजन की जरूरत है—जो महागठबंधन से मिल सकता है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच के गठबंधन को ‘अवसरवाद की मिसाल’ बताया और दावा किया कि यह गठजोड़ बिहार के भविष्य के लिए नुकसानदेह है।


खड़गे ने वक्फ (संशोधन) अधिनियम को लेकर भी बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधा। उनका आरोप था कि इस कानून के जरिए देश में धार्मिक समुदायों के बीच फूट डाली जा रही है। नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, “वो हमेशा इधर-उधर की राजनीति करते हैं, जिससे राज्य का नुकसान होता है।” उन्होंने लोगों से अपील की कि बिहार के विकास, शिक्षा और रोजगार को आगे ले जाने के लिए बीजेपी और नीतीश कुमार दोनों को सत्ता से बाहर करें। प्रधानमंत्री मोदी पर हमला तेज करते हुए खड़गे ने एक ऑडियो क्लिप सुनाई, जिसमें विशेष पैकेज देने का वादा किया गया था। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री ने बिहार को 1.25 लाख करोड़ रुपये के विशेष पैकेज का भरोसा दिलाया था, लेकिन आज तक कुछ भी जमीन पर नहीं दिखा।”
उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस को दबाने की कोशिशें चल रही हैं, लेकिन पार्टी किसी दबाव में झुकने वाली नहीं है।
खड़गे ने महागठबंधन की सरकार को बिहार के लिए जरूरी बताते हुए कहा कि यह समय संविधान को बचाने और लोकतंत्र की रक्षा के लिए एकजुट होने का है। उन्होंने कहा, “भाजपा झूठ की बुनियाद पर सत्ता में आई है, लेकिन अब जनता को सच्चाई समझ में आ रही है। न बेरोजगारी का हल निकला, न शिक्षा में सुधार हुआ।”
उन्होंने आगे जोड़ा, “देश को आईआईटी, आईआईएम और एम्स कांग्रेस ने दिए, और भाजपा ने? सिर्फ झूठ की फैक्ट्री खड़ी की है।” अंत में खड़गे ने कहा, “एक बार झूठ से लोगों को बहकाया जा सकता है, लेकिन हमेशा नहीं। अब बिहार की जनता सच्चाई के साथ खड़ी होगी।”

Tags - Bihar Bihar News Bihar।atest News Bihar News Update Bihar News in Hindi