द फॉलोअप डेस्क
बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार में बिजली को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है। तेजस्वी इन दिनों अपने कार्यकर्ता संवाद की यात्रा पर है। उन्होंने यह यात्रा मंगलवार को समस्तीपुर से शुरू की है। तेजस्वी यादव ने बयान देते हुए कहा है कि अगर में उनकी सरकार बनती है, तो वे राज्य के प्रत्येक परिवार को 200 यूनिट बिजली मुफ्त देंगे। तेजस्वी यादव अपनी यात्रा के दौरान बिहार के अलग-अलग इलाकों का दौरा करेंगे।
RJD सरकार बनी तो 200 यूनिट फ्री बिजली
तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि “डबल इंजन सरकार होने और BJP/NDA के दशकों के शासन के बावजूद देश में सबसे महँगी बिजली बिहार में मिलती है। बिहार की जनता महँगे बिजली बिल तथा स्मार्ट मीटर की गड़बड़ियों से त्रस्त है। हमारी सरकार आने पर 200 यूनिट फ़्री बिजली दी जाएगी।” इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा हमे बिहार की चिंता है। इसलिए हमने बिहार की जनता को मुफ्त बिजली देने का ऐलान किया है।
डबल इंजन सरकार होने एवं BJP/NDA के दशकों के शासन के बावजूद देश में सबसे महँगी बिजली बिहार में मिलती है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 11, 2024
बिहार की जनता महँगे बिजली बिल तथा स्मार्ट मीटर की गड़बड़ियों से त्रस्त है।
हमारी सरकार आने पर 200 यूनिट फ़्री बिजली दी जाएगी। #TejashwiYadav #RJD #Bihar pic.twitter.com/TE8raQVgKN
बिहार की यात्रा पर है तेजस्वी यादव
इन दिनों बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष बिहार के जगह जगह पर कार्यकर्ता संवाद कर रहे है। पहले चरण में समस्तीपुर के बाद दरभंगा, मधुबनी और मुजफ्फरपुर में कार्यकर्ता संवाद का आयोजन किया जाएगा। 17 सितंबर तक 40 विधानसभाओं का दौरा करेंगे। तेजस्वी यादव ने कहा कि संवाद कार्यक्रम के तहत कार्यकर्ताओं की बात सुनी जाएगी।