logo

बिहार सरकार हर BPL परिवार को देगी 2 लाख, ऐसे करें आवेदन; जानिए क्या है जरूरी दस्तावेज

nitish_photo3.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार सरकार ने राज्य में  बढ़ रहे पलायन को रोकने के लिए एक अहम कदम उठाया है। बिहार सरकार ने गरीबों के कल्याण और उत्थान के लिए नयी योजना शुरू की है। राज्य सरकार के द्वारा गरीबों को अपना काम शुरू करने के लिए दो-दो लाख रुपये दिया जाएगा। लाभुक को ये राशि तीन किश्तों में दी जाएगी। इसके तहत, लोगों को आर्थिक मदद देकर घर में उद्योग स्थापित करने की कोशिश की जा रही है। बिहार उद्योग विभाग के द्वारा विभिन्न वर्ग के गरीब परिवारों की आर्थिक मदद के लिए बिहार लघु उद्यमी योजना शुरू किया गया है। इसी के तहत बीपीएल परिवारों को पैसा दिया जाना है। योजना का लाभ योग्य लाभुक 26 जनवरी के बाद ले सकते हैं।


योजना का लाभ ऐसे लें
बिहार के रहने वाले बीपीएल परिवार के 94 लाख परिवार अपने जिले के उद्योग विभाग के कार्यालय में जाकर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन करने वाले परिवार के पास बीपीएल का सर्टिफिकेट होना चाहिए. इसके साथ ही, आधार कार्ड, पैन कार्ड और राशन कार्ड होना जरूरी है। आवेदक की उम्र 18-50 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके साथ ही, उसका बिहार का निवासी होना जरूरी है। लाभान्वितों का चयन कंपूटरीकृत रेंडमाइजेशन यानी लॉट्री के माध्यम से किया जायेगा, इसके लिए उस वर्ष के लिए निर्धारित लक्ष्य के अनुसार आवेदकों का चयन किया जायेगा। इसमें 20 प्रतिशत आवेदकों को प्रतीक्षा सूची में रखा जायेगा।


ऐसे करें आवेदन, जानिए क्या है जरूरी दस्तावेज
अगर आप भी बिहार में बीपीएल परिवार के सदस्य हैं तो बिहार लघु उद्यमी योजना का लाभ उठा सकते हैं। इस योजना का लाभ हर बीपीएल परिवार के एक ही सदस्य को मिल मिलेगा, अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते तो आधार कार्ड और राशन कार्ड लेकर अपने जिला के उद्योग कार्यालय पहुंचे।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N\