द फॉलोअप डेस्कः
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनडीए से बढ़ रही नजदीकियों की अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया है। नीतीश कुमार सोमवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। एनडीए से बढ़ रही नजदीकियों से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि यह फालतू की बातें हैं, कोई चर्चा करता है तो करने दीजिए। हम तो विपक्षी पार्टियों को एकजुट कर रहे हैं। 'इंडिया' गठबंधन की अगली बैठक पर उन्होंने कहा, सब काम हो रहा है। कमेटियां बन गई हैं और बैठक हो रही है। हम इस काम में उनलोगों को सुझाव दे रहे हैं। सभी लोग लगे हुए हैं। आगे सबकुछ तय कर लिया जाएगा। विधानसभा उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी द्वारा पीएम मैटेरियल बताए जाने पर उन्होंने कहा कि मुझे किसी पद का लालच नहीं है। उधर जदयू विधानसभा प्रभारियों की बैठक में नीतीश ने भाजपा को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा, हमारा एजेंडा विकास है, जबकि केंद्र में बैठी सरकार केवल प्रचार करती है, जमीन पर कोई काम नहीं करती।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N