द फॉलोअप डेस्कः
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना यूनिवर्सिटी में एक उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान गिर गए। लेकिन तुरंत ही सुरक्षाकर्मियों ने उनको उठा लिया। दरअसल सीएम नीतीश मंगलवार को शिक्षक सम्मान समारोह से सीनेट हॉल के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। उसी दौरान उनका पैर फिसल गया। हालांकि नीतीश कुमार को कोई चोट नहीं आई है। इस दौरान उनके साथ राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर भी मौजूद थे। सीएम के गिरने का एक वीडियो भी सामने आया है। हालांकि गिरकर उठने के तुरंद बाद ही उन्होंने हॉल का उद्धाटन कर दिया और फिर राज्यपाल के साथ फोटो भी खिचवाई।
शिक्षक दिवस के कार्यक्रम में लड़खड़ाकर गिरे CM नीतीश कुमार, सुरक्षाकर्मियों ने मुख्यमंत्री को उठाया. pic.twitter.com/b2iPOn6Pxq
— Utkarsh Singh (@UtkarshSingh_) September 5, 2023
पटना यूनिवर्सिटी को केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाने की मांग
सीनेट हॉल के उद्घाटन के बाद नीतीश कुमार ने शिक्षकों को संबोधित किया। उन्होंने पटना यूनिवर्सिटी को केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाने की मांग की। उन्होंने कहा कि राज्यपाल यहां बैठे हैं। मैं उन्हें खुद यूनिवर्सिटी दिखाऊंगा। नीतीश कुमार ने राज्यपाल को कहा कि आपसे मिलते हैं, तो हमको बहुत अच्छा लगता है, जब मौका मिलेगा तो हम आपको घुमाएंगे। परमिशन हैं ना आपकी। चलिएगा ना मेरे साथ? राज्यपाल ने कहा कि मुख्यमंत्री की बातों को मैं ध्यान में रखूंगा उन्होंने पटना यूनिवर्सिटी को केंद्रीय विश्वविद्यालय बनने का आश्वासन दिया। राज्यपाल ने कहा कि मुख्यमंत्री और राजभवन के बीच कोई टकराव नहीं है।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N