logo

बिहार बोर्ड परीक्षा का एडमिट कार्ड आज होगा जारी, ऐसे कर सकते हैं डाउनलोड

bgyugiugt789809.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) आज यानी 8 जनवरी 2025 को 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करने जा रहा है। इस बार, बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा की इंटर्नल असेसमेंट और प्रैक्टिकल परीक्षा 21 से 23 जनवरी तक आयोजित की जाएगी। वहीं, थ्योरी परीक्षा का आयोजन 17 फरवरी से 25 फरवरी 2025 के बीच होगा। 

बिहार बोर्ड के परीक्षा एडमिट कार्ड को biharboardonline.bihar.gov.in पर अपलोड किया जाएगा। स्कूल के प्रिंसिपल अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड के जरिए लॉगिन कर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। इसके बाद वह छात्रों को मुहर लगाकर इसे देंगे। 

डमी एडमिट कार्ड किया गया था जारी 
बता दें कि में बिहार बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए BSEB ने पहले ही मैट्रिक और इंटरमीडिएट के छात्रों के डमी एडमिट कार्ड जारी कर दिए थे। छात्रों को अपने डमी एडमिट कार्ड में 6 से 12 दिसंबर 2024 तक किसी भी तरह की त्रुटि को ठीक करने का अवसर दिया गया था। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका
1. सबसे पहले biharboardonline.bihar.gov.in वेबसाइट पर जाएं।
2. "Bihar Board 10th या 12th Admit Card 2025" लिंक पर क्लिक करें।
3. आवश्यक जानकारी जैसे स्कूल कोड, रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि भरें।
4. इसके बाद सब्मिट पर क्लिक करें।
5. अब आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा, इसे चेक करें और डाउनलोड कर लें।

परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के निर्देश 
परीक्षा को लेकर उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से कम से कम 20-30 मिनट पहले ही पहुंच जाएं। परीक्षा शुरू होने से 15 मिनट पहले प्रश्न पत्र दिए जाएंगे, फिर उम्मीदवार पर्यवेक्षक के निर्देशों के बाद ही उत्तर लिखना शुरू करेंगे। परीक्षा कक्ष में उम्मीदवारों को मोबाइल फोन, कैलकुलेटर या कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाना सख्त मना है। इसके अलावा उम्मीदवारों को अपनी स्टेशनरी सामग्री खुद साथ लानी होगी। 

Tags - Bihar Board Admit Card 2025 Bihar Board Exam Admit Card Release BSEB Education News