logo

बिहार : 30 लोगों को नदी पार लेकर जा रही थी नाव, तेज बहाव से बीच में ही पलटी; फिर ये हुआ...

naav.jpg

द फॉलोअप डेस्क


बेतिया के दियारा इलाके में गंडक नदी पार करते समय एक नाव नदी की तेज धारा में पलट गई। घटना श्रीनगर थाना क्षेत्र के पटजीवा घाट पर हुई। बता दें कि दियारा इलाके के एक स्कूल के 25 शिक्षकों समेत करीब 30 लोग सोमवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे दियारा की ओर जा रहे थे। इस दौरान पानी का बहाव काफी तेज हो गया। जिसके बाद नाव पानी में पलट गई। जिससे 25 शिक्षकों के समेत बाकी लोग पानी में डूबने लगे। हालांकि इस घटना में किसी के भी हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। स्थानीयों की मदद से सभी को सुरक्षित बचा लिया गया। जिसके बाद सभी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। अभी सभी लोगों का इलाज चल रहा है।  
शिक्षकों ने जताई नाराजगी 
इस घटना के बाद शिक्षकों ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि दियारा क्षेत्र के प्रिंसिपल समेत सभी शिक्षक नाव पर सवार थे। समय पर स्कूल पहुंच कर हमें हाजरी भी बनानी होती है। जिसके कारण हम सभी लोग एक ही एक साथ ही नाव पर स्वर होकर स्कूल के लिए निकले थे। लेकिन जैसे ही नाव बीच नदी में पहुंची,तो पानी का बहाव तेज हो गया। तभी नाव नदी में पलट गई। जिसके कारण नाव में सवार शिक्षकों के साथ-साथ अन्य लोग भी डूबने लगे। स्थानियों की मदद से सभी लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया। शिक्षकों का कहना है की इतना बड़ा हादसा हो गया लेकिन अभी तक विभाग ने हमारी कोई भी जानकारी नहीं ली है।

Tags - बिहार बेतिया biharnews गंडक नदी शिक्षक नाव