द फॉलोअप डेस्क
बिहार के गोपालगंज में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री की 5 दिनों की हनुमत कथा चल रही है। इस दौरान बागेश्वर बिहार की संस्कृति में सराबोर नजर आ रहे हैं। बागेश्वर बाबा कथा के बीच में ही भोजपुरी में बात करने लगे। बता दें कि शुक्रवार को जब बाबा भक्तों से संवाद कर रहे थे, तो उन्होंने कहा, “बिहार आकर मेरी ऊर्जा दोगुनी हो जाती है, हम भी खूब ठीक बा।” उनके ये शब्द सुनकर सभी भक्त आनंदित हो गए।
भोजपुरी में पूछा भक्तों का हाल
बताया जा रहा है कि कथा के दौरान बागेश्वर बाबा ने श्रद्धालुओं से कहा कि राम जी के मार्ग पर ही चलना है और यही सच्चा रास्ता है। उन्होंने कहा कि जब राम जी की कृपा से ही रहना है, तो पहले ही खुद को उनके चरणों में समर्पित कर दो। इसके साथ ही उन्होंने बिहार की जनता को भक्ति में पागल बताया। बाबा ने कहा कि “जो पहले ही राम जी का हो गया, उसे कोई हरा नहीं सकता।” इस बीच उन्होंने सबसे भोजपुरी में पूछा- का हाल बा, सब ठीक बा ना, ठीक बानी रउआ सभे, तो हम भी खूब ठीक बा। हम तो बिहार में आके फुल एनर्जी में हो जाते हैं। बहुत आनंद आता है।पुराने समय को यादकर भावुक हुए बाबा
वहीं, बागेश्वर बाबा ने अपना पुराना समय भी याद किया और भावुक हो गए। उन्होंने बताया कि पहले उनके घर में शादी के कार्ड पर पिता का नाम नहीं लिखा जाता था, क्योंकि परिवार की हालत बहुत खराब थी। ऐसे में लोगों को लगता था कि वे फटे कपड़े पहनकर शादी में आएंगो, तो इससे उनकी इज्जत पर असर पड़ेगा। लेकिन उनकी मां हमेशा कहती थीं, “भगवान की शरण कभी मत छोड़ना, तेरा समय भी आएगा।” उन्होंने कहा कि अमीरों के पास तो बहुत दोस्त होते हैं, लेकिन गरीबों का सच्चा मित्र केवल भगवान ही होता है। भगवान के घर में देर हो सकती है, अंधेर नहीं।
कथा पर सियासत गर्म
मालूम हो कि बागेश्वर बाबा की कथा पर बिहार में राजनीतिक हलचल भी तेज हो गई है। राजद के विधायक मुकेश रौशन का आरोप है कि बाबा चुनावी माहौल बनाने और उन्माद फैलाने के लिए बिहार आए हैं। जबकि एनडीए के विधायक बाबा के समर्थन में उतर आए हैं।