logo

प्रेमिका की शादी तय होने पर नाराज हुआ प्रेमी, पिता की गोली मारकर की हत्या; थाने में किया सरेंडर 

PISTOL.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
बिहार के कैमूर जिले के भभुआ में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां प्रेमिका की शादी तय होने से नाराज प्रेमी ने उसके पिता की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजान देने के बाद आरोपी युवक ने खुद भभुआ थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया। घटना भभुआ के भवानी पेट्रोल पंप की है। मृतक व्यक्ति वहां ड्यूटी कर रहा था, तभी वहां उनक बेटी के प्रेमी से विवाद हो गया। इसी दौरान युवक ने देसी कट्टा निकालकर उन पर गोली चला दी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी। 

शादी की खबर से नाराज था प्रेमी 
मिली जानकारी के अनुसार, प्रेमी और युवती के बीच कई वर्षों से प्रेम संबंध था। जब युवक को पता चला कि लड़की की शादी तय हो गयी है, तो वह गुस्से में आ गया। बताया जा रहा है कि घटना से पहले 2 दिनों तक मृतक के साथ युवक की मारपीट और कहासुनी भी हुई थी। 

युवक ने थाने जाकर किया आत्मसमर्पण 
वारदात के बाद आरोपी युवक थाने पहुंचा और आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर हत्या में इस्तेमाल देसी कट्टा भी बरामद कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेजा गया है। भभुआ डीएसपी शिव शंकर कुमार ने बताया कि पेट्रोल पंप पर एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके पास से हथियार बरामद हुआ है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आरोपी से पूछताछ जारी है। 


 

Tags - Bihar News Bihar Hindi News Bihar Latest News Bihar Crime News