द फॉलोअप डेस्क
बिहार में छठ पर्व को लेकर तैयारियां जोरों पर है। आज अस्ताचलगामी सूर्य की उपासना होगी, जिसकी वजह से नदियों के किनारे भारी भीड़ उमड़ने लगी है। इसी बीच पुनपुन थाना के लखनपार में बड़ा हादसा हो गया है। यहां पुनपुन नदी में छठ व्रतियों के साथ नहाने गयी तीन युवतियां पानी में डूब गई। जिसमें ग्रामीणों ने मिशु कुमारी और मेधा कुमारी को बचा लिया जबकि तीसरी युवती शालू कुमारी लापता है।
बता दें कि शालू औरंगाबाद के मदनपुर थाना स्थित बतसपुर निवासी रणधीर सिंह की पुत्री है। जो मंगलवार को पुनपुन के लखनपार स्थित डब्लू और बबलू सिंह अपने मामा के यहां छठ पर्व पर आयी थी। लखनपार के डब्लू सिंह की पत्नी प्रतिमा कुमारी छठ व्रत कर रही हैं। प्रतिमा अपनी पुत्री मिशु कुमारी और चचेरी बहन मेधा के अलावा भांजी शालू के साथ पुनपुन नदी में स्नान करने गई थी।
वहीं स्नान के दौरान शालू के साथ मिशु और मेधा डूबने लगीं। जहां स्थानीय लोगों ने दोनों किशोरियों को बचा लिया लेकिन शालू गहरे पानी में चली गई और डूब गई। बीते रात से ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच तलाश कर रही है। वहीं सूचना पाकर अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ पूरी टीम भी पहुंच गई है। घटना को लेकर पुनपुन थानाध्यक्ष बेबी कुमारी ने बताया कि तीन किशोरियों के डूबने की सूचना मिली थी, जिसमें दो को बचा लिया गया है और एक की तलाश जारी है।