logo

बिहार के सुपौल में बड़ा हादसा, कोसी नदी पर बन रहे पुल का स्लैब गिरा

SLAB.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 

बिहार के सुपौल से बड़े हादसे की खबर आ रही है। कोसी नदी पर बन रहे पुल का अचानक स्लैब गिर गया और इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई है और कई मजदूरों के दबे होने की आशंका है। यह देश का सबसे लंबा पुल होगा। इस हादसे में कई मजदूरों के घायल होने की सूचना है। बता दें कि केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ओर से 1200 करोड़ की लागत से बन रहे इस 10.2 किलोमीटर लंबे महासेतु का निर्माण पिछले कई सालों से हो रहा है। इस पुल के निर्माण के बाद सुपौल से मधुबनी की 70 किलोमीटर हो जाएगी जो फिलहाल 100 किलोमीटर है। 

मृतक के परिवार को 10 लाख मुआवजा 

सुपौल के डीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना सुबह साढ़े 7 बजे की है। जिसमें 9 लोग घायल हुए हैं। और एक की मौत हुई है। मृतक को 10 लाख का मुआवजा दिया जाएगा और घायलों की भी मदद की जाएगी। पूरे मामले की जांच के आदेश दिए गए है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। एनडीआरएफ और स्थानीय पुलिस की टीम लगी हुई है। 

तीन पिलर का गार्टर गिरा 
घटनास्थल से मिल रही जानकारी के मुताबिक, तीन पिलर के गार्टर गिरने से ये बड़ा हादसा हुआ है। पिलर नंबर 50, 51 और 52 का गार्टर नीचे गिर गया। घटना में घायल हुए लोगों को अस्पताल पहुंचाने का काम जारी है। स्थानीय लोग पुल निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठा रहे है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है। रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया जा चुका है।