पटना:
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के 66वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है। इस बार कुल 685 अभ्यर्थी परीक्षा में सफल हुए हैं जिसमें वैशाली के सुधीर कुमार (Sudhir kumar) टॉपर हैं। वहीं, अरवल के अमर्त्य कुमार आदर्श (Amartya Kumar Adarsh) सेकेंड टॉपर और मुजफ्फरपुर के आयुष कृष्णा (Ayush Krishna) थर्ड टॉपर हैं। बता दें कि टॉपर के लिस्ट में 3 लड़कियां भी शामिल हैं। इस परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी अपना रिजल्ट बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।
टॉप 10 लिस्ट
1. सुधीर कुमार- जेनरल कैटगरी- वैशाली
2. अमर्त्य कुमार आदर्श- ईबीसी- अरवल
3. आयुष कृष्णा- बीसी- मुजफ्फरपुर
4. सदानंद कुमार- ईबीसी- पूर्व चंपारण
5. विनय कुमार रंजन- बीसी- पटना
6. मोनिका श्रीवास्त्व- जेनरल- औरंगाबाद
7. सिद्धांत कुमार- ईडब्ल्यूएस- पटना
8. अंकित सिन्हा- जेनरल- औरंगाबाद
9. ब्रजेश कुमार- ईडब्ल्यूएस- अररिया
10. अंकित कुमार- बीसी- नालंदा
ऐसे चेक करें बीपीएससी 66वीं परीक्षा का फाइनल रिजल्ट
• सबसे पहले बीपीएससी की वेबसाइट https://www.bpsc.bih.nic.in/ पर जाएं।
• अब होम पेज पर Final Results: 66th Combined Competitive Examination का लिंक मिलेगा।
• इस पर क्लिक करने पर एक पीडीएफ फाइल ओपन होगी।
• इसमें अपना नाम और रोल नंबर सर्च कर लें।
• डायरेक्ट लिंक से चेक करें बीपीएससी 66वीं परीक्षा का फाइनल रिजल्ट।