logo

तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बोलेरो सवार 10 छात्राएं घायल, इंटर एग्जाम देने जा रही थीं 

ergterg.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार के सिवान से एक दर्दनाक घटना सामने आ रही है। यहां 12वीं की परीक्षा देने जा रही 10 छात्राएं सड़क हादसे का शिकार हो गईं। मिली जानकारी के अनुसार, हादसा गुठनी चौराहे के पास हुआ। एक बेकाबू ट्रक ने छात्राओं से भरी बोलेरो को टक्कर मार दी, जिससे हादसा हुआ। 

बताया जा रहा है कि हादसे के बाद घायल छात्राओं को गुठनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। लेकिन उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें सिवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। जानकारी हो कि छात्राओं को एम्बुलेंस से सिवान भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस की माने तो, सभी छात्राओं को मामूली चोटें आई हैं और फिलहाल उनकी हालत स्थिर है। घटना में घायल छात्राओं की पहचान सोनाली कुमारी, मीतू कुमारी, मौसम कुमारी यादव, रागिनी कुमारी और अनु कुमारी के रूप में की गई हैं। वहीं, कुछ अन्य छात्राएं भी हादसे में जख्मी हुई हैं, जिनकी अभी पहचान नहीं हो सकी है। हालांकि, पुलिस ने मामले की जांच करते हुए ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है। 

हादसे को लेकर गुठनी थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि दुर्घटना ट्रक चालक की लापरवाह के कारण हुआ। बहरहाल, सभी छात्राओं को प्राथमिक उपचार के बाद सिवान परीक्षा केंद्र भेज दिया गया है। लेकिन उनकी चोटों का इलाज जारी है। पुलिस इस मामले में पूरी तरह से जांच कर रही है।

Tags - Siwan Road Accident 10 Students Injured Inter-Exam Bihar News Latest News Breaking News