द फॉलोअप डेस्क
बिहार के गया जिले में पुलिस ने हवाला के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश करते हुए एक करोड़ 6 लाख 28 हजार 900 रुपये बरामद किए हैं। यह कार्रवाई कोतवाली थाना क्षेत्र के पीपरपांती मोहल्ले में स्थित एक किराए के मकान पर की गई।
गया एसएसपी आनंद कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि इस क्षेत्र में जाली नोट का कारोबार हो रहा है। इसके बाद, एसएसपी ने नगर पुलिस अधीक्षक रामानंद कुमार कौशल के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम का गठन किया, जिसमें कोतवाली थाना, सिविल लाइन थाना, टेक्निकल सेल आदि की टीम शामिल थी।
पुलिस की विशेष टीम ने चिन्हित स्थान पर कार्रवाई करते हुए एक कमरे से एक बैग में रखा हुआ हवाला का पैसा बरामद किया। बरामद राशि सही पाई गई, लेकिन पकड़े गए व्यक्ति ने इस संदर्भ में पुलिस को संतोषजनक जवाब नहीं दिया। आरोपी की पहचान सुनील शर्मा के रूप में हुई है, जो राजस्थान के चुरु जिले के राजगढ़ थाना क्षेत्र का निवासी है।
आरोपी ने पुलिस को बताया कि यह सारा पैसा हवाला का है, और उसे अपने मालिक के कहने पर यह रकम लेकर गया लाया था। मामले की जांच जारी है, और पकड़े गए व्यक्ति को पटना आयकर विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया गया है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।