द फॉलोअप डेस्क
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के घर खुशियों की रौनक लौट आई है। तेजस्वी यादव दूसरी बार पिता बने हैं। मंगलवार को उनके घर बेटे ने जन्म लिया। तेजस्वी ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स ' पर इसकी जानकारी दी और एक प्यारी-सी तस्वीर भी साझा की। तेजस्वी यादव ने तस्वीर के साथ लिखा – “गुड मॉर्निंग! आखिरकार इंतजार खत्म हुआ! मैं अपने नन्हे बेटे के आगमन से बहुत धन्य और खुश हूं। जय हनुमान!” यह तस्वीर अस्पताल की है, जिसमें नवजात एक छोटे बेड में दिखाई दे रहा है और पास में परिवार व मेडिकल स्टाफ मौजूद हैं।
जैसे ही तेजस्वी ने बेटे के जन्म की खबर साझा की, सोशल मीडिया पर बधाइयों की लाइन लग गई। बता दें कि तेजस्वी यादव मार्च 2023 में पहली बार पिता बने थे। तब उनकी पत्नी राजश्री ने एक बेटी को जन्म दिया था। बेटी का नाम ‘कात्यायनी’ रखा गया था, जिसे उनके पिता लालू प्रसाद यादव ने चुना था। तेजस्वी और राजश्री की दोस्ती स्कूल के दिनों से रही है, जब दोनों दिल्ली के एक स्कूल में पढ़ाई कर रहे थे। 2021 में दोनों की शादी दिल्ली में एक पारिवारिक समारोह में हुई थी। उस वक्त यह शादी काफी निजी रखी गई थी और सिर्फ करीबी लोग ही शामिल हुए थे।