logo

पटना में बम धमाका, 7 साल की बच्ची घायल; इलाके में दहशत  

BOOM_BLAST.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

बिहार की राजधानी पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र में रविवार रात एक जोरदार बम धमाका हुआ, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गयी। इस हादसे में एक 7 साल की बच्ची घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। घटना बाकरगंज के कमरू पीसी गली की है। 
मिली जानकारी के अनुसार देर रात 2 गुटों में झगड़ा हो गया, जो धीरे-धीरे हिंसक हो गया। इसी दौरान एक गुट ने बम फेंक दिया, जिससे जोरदार धमाका हुआ। धमाके की सूचना मिलते ही पीरबहोर थाना पुलिस और टाउन एएसपी दीक्षा मौके पर पहुंचीं। इलाके की घेराबंदी की गयी और पुलिस ने स्थिति को काबू में किया। पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी। 

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, 7 साल की बच्ची घर के दरवाजे पर बैठी थी, तभी एक स्प्लिंटर आकर उसे लग गया। घायल बच्ची जोर-जोर से चीखने लगी, जिसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। रात करीब 10 बजे, जब बाकरगंज इलेक्ट्रॉनिक मार्केट बंद हो रही थी, तभी धमाका हुआ। पहले एक और फिर दूसरा जोरदार धमाका हुआ, जिससे लोगों में दहशत फैल गयी। लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। 
घटना के बाद एफएसलएल की टीम मौके पर पहुंची और बम के अवशेष, सुतली और डिब्बे बरामद किए। शुरुआती जांच में यह स्थानीय स्तर पर बना देसी बम लग रहा है। घटना के बाद इलाके में सन्नाटा पसर गया और लोग सहमे हुए हैं। पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द होने की उम्मीद है। 


 

Tags - bihar news bihar hindi news patna news patna hindi news bomb blast