logo

बिहार में CHO की बड़ी भर्ती : नर्सिंग धारकों की 4500 पदों पर होगी बहाली, 40,000 तक वेतन

vacancy1.jpg

पटना 
बिहार स्वास्थ्य विभाग ने कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) के पदों पर बड़े स्तर पर भर्ती की घोषणा की है। यह नियुक्ति राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार (State Health Society - SHSB) के माध्यम से की जा रही है। इच्छुक अभ्यर्थी 5 मई 2025 से आवेदन प्रक्रिया शुरू होते ही आधिकारिक पोर्टल shs.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। हालांकि पदों की सटीक संख्या फिलहाल स्पष्ट नहीं है, लेकिन अनुमान है कि यह भर्ती राज्य के विभिन्न जिलों में हजारों पदों को भरने के लिए की जाएगी। आवेदन की अंतिम तिथि समेत विस्तृत सूचना जल्द ही अधिसूचना के रूप में वेबसाइट पर जारी की जाएगी।


योग्यता क्या होनी चाहिए?
•    अभ्यर्थी के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.एससी नर्सिंग (B.Sc Nursing) की डिग्री अनिवार्य है।
•    इसके साथ ही कम्युनिटी हेल्थ सर्टिफिकेट (CCH) भी आवश्यक है।
•    इंडियन नर्सिंग काउंसिल (INC) या संबंधित राज्य नर्सिंग काउंसिल में पंजीकरण ज़रूरी है।
•    उम्र सीमा की बात करें तो न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए जबकि सामान्य वर्ग के लिए अधिकतम आयु 42 वर्ष है। आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट मिलेगी। (कट-ऑफ डेट जल्द घोषित होगी।)
वेतन और चयन प्रक्रिया
चयनित अभ्यर्थियों को ₹40,000 प्रतिमाह वेतन मिलेगा। चयन प्रक्रिया में कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) और दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification) शामिल है।
परीक्षा का प्रारूप
•    कुल प्रश्न: 80
•    कुल अंक: 120
•    समय: 120 मिनट
विषयवार विभाजन:
•    जनरल नॉलेज: 20 प्रश्न (20 अंक)
•    रीजनिंग व एप्लिकेशन नॉलेज: 20 प्रश्न (20 अंक)
•    न्यूमेरिकल एबिलिटी व टेक्निकल नॉलेज: 20 प्रश्न (20 अंक)
•    शेष प्रश्न: क्लिनिकल नर्सिंग नॉलेज व केस स्टडी आधारित
आवेदन प्रक्रिया
1.    shs.bihar.gov.in पर जाएं।
2.    "Online Apply" पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करें।
3.    लॉगइन कर आवेदन फॉर्म भरें।
4.    आवश्यक दस्तावेज़ (फोटो, सिग्नेचर, डिग्री, नर्सिंग रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट आदि) अपलोड करें।
5.    फॉर्म सबमिट कर उसका प्रिंट सुरक्षित रखें।
ज़रूरी सुझाव
•    आवेदन करने से पहले विस्तृत अधिसूचना जरूर पढ़ें।
•    दस्तावेज़ पहले से स्कैन कर तैयार रखें।
•    फॉर्म भरते समय सावधानी रखें ताकि कोई गलती न हो।

Tags - Bihar Bihar News Bihar।atest News Bihar News Update Bihar News in Hindi