रांची:
खतियान आधारित स्थानीय नीति-निर्माण की मांग को लेकर सम्पूर्ण झारखंड में खतियान रथ यात्रा निकालने की निर्णय झारखंडी खतियान संघर्ष समिति ने लिया है। संपूर्ण झारखंड के लिए खतियान रथ तैयार हो चुका है।
जिसको आज खैराचातर व मंजूरा से रांची के लिए नारेबाजी के साथ रवाना कर दिया गया।
मौके पर इमाम शफी ने कहा कि जो खतियान को लागू करेगा वही झारखण्ड में राज करेगा। खतियान रथ को सम्पूर्ण झारखंड के आदिवासी-मूलवासी खतियानधारी की समर्थन मिल रहा है। भुवनेश्वर महतो ने कहा कि जब तक झारखण्ड खतियान लागू नहीं होगा झारखण्डियों की भलाई संभव नहीं।
कार्यक्रम में यात्रीगण इमाम शफी , भुवनेश्वर महतो, सूरज गोस्वामी,निरंजन महतो, विवेक महतो , उमेश प्रसाद के अलावे खैराचातर व मंजूरा के खतियान धारी उपस्थित रहे।