logo

बिहार का लेनिन : शोषितों-वंचितों के जीवन में सकारात्मक बदलाव के बिना कोई भी विकास अधूरा : सुदेश कुमार महतो

sudesh_in_palamu.jpg

पलामू :

शोषितों-वंचितों के जीवन में सकारात्मक बदलाव के बिना कोई भी विकास अधूरा है। हमें एकजुट होकर गरीबों, वंचितों, आदिवासियों एवं पिछड़ों के चेहरे पर मुस्कान लाने की पहल करनी होगी। युवाओं को राजनीति में अहम भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी। राजनीति सेवा का माध्यम है और गरीबों के सपनों को पूरा करना हमारा दायित्व। हमें एकजुट होकर समाज में बदलाव लाने के लिए पहल करना होगा। जन जन के सुख-दुःख में भागीदार बनना ही हमारा लक्ष्य होना चाहिए। उक्त बातें झारखण्ड के उपमुख्यमंत्री एवं आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने सीता हाई स्कूल, हरिहरगंज, पलामू में बाबू जगदेव प्रसाद की शताब्दी जयंती समारोह के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहीं।

हरिहरगंज में बाबू जगदेव प्रसाद का शताब्दी जयंती समारोह

सुदेश कुमार महतो ने कहा कि शोषितों-वंचितों के सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक उत्थान व सत्ता में हिस्सेदारी के लिए संघर्ष करते हुए अपनी प्राणों की आहुति देनेवाले महान क्रांतिकारी बाबू जगदेव प्रसाद की शहादत को तो हमने याद रखा, लेकिन उनके विचारों से दूर होते गए। हमें इतिहास से सबक लेकर इतिहास से ही हल ढूंढना होगा। दबे-कुचले परिवारों में हिम्मत भरने की जिम्मेदारी हम सभी पर है। हमें एकजुट होकर सामाजिक न्याय की निर्णायक लड़ाई लड़नी होगी। उन्होंने कहा कि मनुष्य सोच अलग-अलग हो सकती है, परन्तु अपने समाज के उत्थान के लिए हमारी सोच एक होनी चाहिए, चाहे हम किसी भी समाज या राजनीतिक दल से हो। शोषितों, वंचितों और पिछड़ों को आगे बढ़ाने के लिए सामाजिक और राजनीतिक चेतना की जरुरत है, इससे ही उन्हें हक और अधिकार मिलेगा।

बाबू जगदेव प्रसाद स्मारक स्थल का भूमि पूजन

आज हरिहरगंज बस स्टैंड के समीप आजसू पार्टी केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने बाबू जगदेव प्रसाद स्मारक स्थल का भी भमिपूजन किया। बाबू जगदेव प्रसाद शताब्दी जयंती समारोह कार्यक्रम में मुख्य रुप से आजसू पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष कुशवाहा शिवपूजन मेहता, केंद्रीय मुख्य प्रवक्ता एवं झारखण्ड आंदोलनकारी डॉ. देवशरण भगत, केंद्रीय सचिव सतीश कुमार, कुटुम्बा विधानसभा के विधायक राजेश राम सहित अन्य मौजदू थे।