logo

तो विराट कोहली ने इस वजह से ली छुट्टी, जय शाह ने बता दिया असली कारण!

virat_in_test1.jpg

द फॉलोअप डेस्क
भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट में टीम के साथ नहीं हैं। निजी कारणों से विराट ने पहले 2 टेस्ट से टीम इंडिया स्क्वॉड से अपना नाम वापस ले लिया था। इसके बाद जब आखिरी 3 टेस्ट के लिए टीम अनाउंस हुई,उसमें भी विराट का नाम नहीं था। इसके बाद से सोशल मीडिया पर कोहली को लेकर कई सारी बातें चलने लगी। जिसके बाद BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने विराट का साथ दिया है। इसके साथ ही उनके ओर से सफाई भी पेश की है। 


15 साल में एक बार निजी कारणों से छुट्टी मांग रहा है तो ये उसका अधिकार 
जय शाह ने कहा है कि अगर कोई खिलाड़ी 15 साल में एक बार निजी कारणों से छुट्टी मांग रहा है तो ये उसका अधिकार है। शाह ने कहा कि विराट उस तरह के खिलाड़ी नहीं हैं कि वो बिना किसी कारण के छुट्टी मांगेंगे। हमें ऐसे समय में अपने खिलाड़ियों का समर्थन करना चाहिए और उन पर भरोसा करना चाहिए।”


23 फरवरी से रांची में मैच
गौरतलब है कि भारतीय टीम अभी इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है। हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में मिली हार के बाद भारतीय टीम ने दूसरे टेस्ट मुकाबले में जीत का स्वाद चखा। वहीं तीसरा टेस्ट मुकबला 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा। चौथा मुकाबला 23 फरवरी से रांची में होगा। पांचवा और आखिरी मुकाबला हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में होगा। 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N\