logo

250 रुपये में देखिए इंडिया–इंग्लैंड टेस्ट मैच, 20 फरवरी से यहां मिलेगा टिकट

jsca_pic1.jpg

द फॉलोअप डेस्क
भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेला जा रहा है। 23 फरवरी से भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट शुरू होगा। टिकट का दाम में थोड़ा बदलाव किया गया है। अब सबसे कम 250 रुपये के टिकट हैं। वहीं सबसे अधिक की बात करें टिकट 2500 तक की होगी। वेस्ट हिल एरिया का टिकट 250 रुपए में मिलेगा। वहीं, एमएस धौनी पवेलियन की ओर से लक्जरी पार्लर ईस्ट टिकट जोड़ा गया है, जो 2500 रुपए का होगा। इसे लेकर जेएससीए के अध्यक्ष संजय सहाय ने जानकारी दी है। गौरतलब है कि 20 फरवरी को दोनों टीमें रांची पहुंच जाएगी।


इस दिन से यहां मिलेगा टिकट
दर्शक शुक्रवार से ऑनलाइन टिकट पेटीएम व इनसाइडर डॉट इन से ले सकते हैं। वहीं, स्टेडियम के काउंटर से 20 से 27 फरवरी तक टिकट मिलेंगे। सुबह 9.30 से 1.00 बजे तक और दोपहर 2.00 से 4.30 बजे तक लोग टिकट खरीद सकते हैं।
श्रेणी और टिकट दर
वेस्ट हिल-     250रु
विंग ए लोअर टियर-  400रु
विंग बी लोअर टियर- 500 रु
विंग सी लोअर टियर 400 रु.
विंग डी लोअर टियर 500 रु.


अमिताभ चौधरी पवेलियन
प्रीमियम टैरेस- 700 रु.
प्रेसिडेंट एनक्लोजर- 2000 रु.
हॉस्पिटैलिटी बॉक्स 1500 रु
कॉर्पोरेट बॉक्स धौनी 1200 रु
 प्रेसिडेंट एनक्लोजर 2000 रु.


धोनी पवेलियन (विद हॉस्पिटैलिटी)
लक्जरी पार्लर ईस्ट 2500 रु.

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N\