द फॉलोअप डेस्क
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों का टी-20 सीरीज जारी है। सीरीज का तीसरा मुकाबला आज शाम 7 बजे से गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। जानकारी हो कि भारत ने इस सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। वहीं आज भारतीय टीम सीरीज जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी। इसके साथ अगर भारत आज का मैच जीत जाती है तो ऑस्ट्रलिया के खिलाफ लगातार तीसरा टी-20 सीरीज अपने नाम कर लेगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई 2020 और 2022 की सीरीज भारतीय टीम ने जीती हैं।
शीर्ष के तीन बल्लेबाजों ने किया कमाल
ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों का टी-20 सीरीज के शुरुआती दो मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। भारतीय बल्लेबाज अबतक 36 चौके और 24 छक्के जड़ चुके हैं। शीर्ष के तीन बल्लेबाज अपने शानदार प्रदर्शन से सामने वाली टीम पर दबदबा बनाए हुए है। वहीं भारत की ओर से युवा बल्लेबाज ईशान किशन अच्छे लय में नजर आ रहे हैं। ईशान ने अबतक दो अर्धशतकीय पारी के बदौलत 110 रन बना लिया है। वहीं यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड भी शानदार खेल दिखा रहे हैं।
क्या है मौसम और पिच का हाल
आज के मुकाबले की बात करें तो आज मैच शाम 7 बजे से गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में होगा। गुवाहाटी का मौसम साफ रहेगा। बारिश होने की 1 प्रतिशत संभावना है। वहीं इस दौरान तापमान 16 से 28 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। पिच की बात करें तो बारसापारा स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी मददगार मानी जाती है।
भारत की पॉसिबल प्लेइंग-11
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा और मुकेश कुमार।
ऑस्ट्रेलिया की पॉसिबल प्लेइंग-11
मैथ्यू वेड (कप्तान/विकेटकीपर), स्टीव स्मिथ, मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंग्लिस, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, ग्लेन मैक्सवेल, शॉन एबट, नाथन एलिस, एडम जम्पा और तनवीर सांघा।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N