द फॉलोअप डेस्क
IPL 2023 का आगाज हो गया है। पहला मुकाबला शाम 7:30 बजे से चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच खेला जाएगा। वहीं मुकाबले से पहले IPL की ओपनिंग सेरेमनी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जारी है। सेरेमनी देखने के लिए स्टेडियम दशकों से खचाखच भरा है। करीब 1.15 लाख दर्शक स्टेडियम पहुंच चुके हैं। सेरेमनी को मंदिरा बेदी होस्ट कर रही हैं। बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह की परफॉर्मेंस के साथ ओपनिंग सेरेमनी शुरू हो गई है। उन्होंने केसरिया, लहरा दो और शुभानल्लाह, अपना बना ले, झूमे जो पठान, ले जाए जाने कहां हवाए जैसे गाने पर लोगों को खूब झूमाया।
ये स्टार्स करेंगे परफॉर्म
आईपीएल को 16वें सीजन में एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया, रश्मिका मंदाना और सिंगर अरिजीत सिंह 2023 IPL की ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करेंगे। IPL मैनेजमेंट ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और एक्टर टाइगर श्रॉफ भी सेरेमनी में नजर आ सकते हैं। इन दोनों के नाम की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
4 साल बाद हो रही ओपनिंग सेरेमनी
2019 में IPL ओपनिंग सेरेमनी रद्द हो गई थी। 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में हुए हमले में CRPF के शहीद जवानों के परिवारों को ओपनिंग सेरेमनी में खर्च किया जाना वाला पैसा दिया गया था। अगले तीन साल कोरोना की वजह से टूर्नामेंट में ओपनिंग सेरेमनी नहीं हुई।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT