logo

IND vs NZ : सीरीज जीतने की उम्मीद से मैदान में उतरेगी भारतीय टीम, भारत और न्यूजीलैंड के बीच आखिरी मुकाबला आज

ind_vs_new3.jpg

डेस्क:
भारत और न्यूजीलैंड (India and New Zealand) के बीच तीन मैचों के टी-20 सीरीज (T-20 Series) का आखिरी मुकाबला आज खेला जायेगा। मुकाबला न्यूजीलैंड के नेपियर में होगा। भारत ने इस सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई हुई है। लिहाजा आज का मुकाबला निर्णायक होने वाला है। भारतीय टीम न्यूजीलैंड की जमीन पर लगातार दूसरी टी-20 सीरीज जीतने के उम्मीद से उतरेगी। वहीं मैच से पहले न्यूजीलैंड को बड़ा झटका लगा है। टीम के कप्तान केन विलियमसन मेडिकल इश्यूज के चलते टीम से बाहर हो गए हैं। इस मैच में टिम साउदी टीम की कमान संभालेंगे।


कहां और कब देखे मुकाबला
सीरीज का तीसरा मुकाबला भारतीय समय के अनुसार दोपहर 12 बजे शुरू होगा। टॉस आधे घंटे पहले यानी 11.30 बजे से होगा। इसका लाइव टेलिकास्ट आप डीडी स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं। वहीं, इसकी लाइव स्ट्रीमिंग प्राइम वीडियो पर देखी जा सकती है।
कैसे रहेगा मौसम और पिच का हाल
इस सीरीज के दोनों मैचों में बारिश का साया देखने को मिला है। पहला दोनों मुकाबले में बारिश ने परेशान किया है। आज के मैच के दौरान बारिश के 19% आसार हैं। वेदर फोरकास्ट के मुताबिक, मैक्सिमम टेम्परेचर 28 और मिनिमम टेम्परेचर 14 डिग्री रहेगा। मैच के दौरान ओवरकास्ट कंडीशन रहेंगी यानी बादल छाए रहेंगे। पिच की बात करें तो नेपियर में शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है। जैसे-जैसे यहां खेल आगे बढ़ता है पिच धीमी हो जाती है। गेंदबाज इसका भी फायदा उठा सकता हैं और स्लोअर बॉल यहां कारगर साबित होगी।


भारत की संभावित प्लेइंग-11
ईशान किशन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्‌डा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल।
न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग-11
फिन एलन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल, जेम्स नीशम, मिचेल सेंटनर, टिम साऊदी, ईश सोढ़ी, एडम मिल्ने और लॉकी फर्ग्यूसन।