logo

England के खिलाफ T-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी

indiancricketteam.jpg

द फॉलोअप डेस्क

इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है। यह सीरीज 22 जनवरी से शुरू होगी। जिसमें भारतीय टीम सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में मैदान पर उतरेगी। इस सीरीज में भारतीय टीम में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी हुई है। जो भारतीय टीम के लिए एक महत्वपूर्ण जोड़ी बन सकते हैं।

टीम इंडिया इंग्लैंड से होने वाली इस टी20 सीरीज के लिए पूरी तरह तैयार है। सभी खिलाड़ी मैच में शानदार प्रदर्शन करने की उम्मीद है। इस सीरीज के दौरान भारतीय टीम का लक्ष्य इंग्लैंड के खिलाफ जीत दर्ज करना और आगामी टूर्नामेंटों के लिए अपनी तैयारी को मजबूती से स्थापित करना है।

इन खिलाड़ियों का हुआ चयन 
टीम में सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया गया है, जबकि अक्षर पटेल को उपकप्तान की जिम्मेदारी दी गई है। इस टीम में विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल को शामिल किया गया है। इसके अलावा, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई और वाशिंगटन सुंदर जैसे युवा और अनुभवी खिलाड़ी भी टीम में शामिल हैं।

Tags - Team India announced for T-20 series against England india vs england t20 indian cricket team sports news hindi news