logo

बर्मिंघम : कॉमनवेल्थ के कुश्ती इवेंट में सुरक्षा में चूक, खाली कराया गया स्टेडियम

a1316.jpg

डेस्क: 

कॉमनवेल्थ गेम्स-2022 में कुश्ती के इवेंट के दौरान सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। बर्मिंघम में सुरक्षा में चूक की वजह से बॉक्सिंग के मुकाबले को रोका गया और स्टेडियम को खाली करा लिया गया। जानकारी दी गई है कि कुश्ती के फाइनल मुकाबले कुछ विलंब से शुरू होंगे।

बता दें कि भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया और दीपक पूनिया ने पहले दौर में जीत हासिल कर क्वार्टर-फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इस बीच थोड़ी चिंताजनक बात सामने आई है। 

यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने दी जानकारी
यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने ट्वीट कर बताया कि हम सुरक्षा जांच के लिए कुछ समय के लिए खेलों को रोक रहे हैं। इजाजत मिलते ही दोबारा खेल शुरू होंगे। कुश्ती के मैच शाम को शुरू कर दिए जायेंगे। अभी तक भारतीय पहलवानों ने शानदार प्रदर्शन किया है। बजरंग पुनिया ने नॉरू के लॉवे बिंघम को 4-0 से मात दी। दीपक पूनिया ने न्यूजीलैंड के मैथ्यू को 10-0 से हराया।