logo

IPL 2023 : सड़क हादसे के बाद पहली बार स्टेडियम में नजर आएंगे ऋषभ पंत

rishab2.jpg

द फॉलोअप डेस्क
दिल्ली कैपिटल्स और  विस्फोटक बैटर ऋषभ पंत के फैंस के लिए एक अच्छी खबर है। भयानक सड़क दुर्घटना के कारण लंबे समय से मैदान से दूर पंत आज एक बार फिर स्टेडियम में नजर आएंगे। इस दौरान वो अपने टीम का हौसला बढ़ाते दिखेंगे। इस बात की पुष्टि डीडीसीए के संयुक्त सचिव राजन मनचंदा ने की है। ऋषभ पंत के रिप्लेसमेंट के तौर पर डेविड वॉर्नर दिल्ली टीम की कमान संभाल रहे हैं। बता दें कि आज गुजरात टाइटंस (GT) का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) से होने वाला है। मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। 3 साल बाद दिल्ली आज अपने घरेलू मैदान में उतरने जा रहा है।


पिछले मैच में टीवी पर देखकर किया था समर्थक
डीडीसीए के संयुक्त सचिव के मुताबिक पंत 4 अप्रैल को अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स का समर्थन करते हुए अरुण जेटली स्टेडियम दिखेंगे। पिछले मैच में पंत ने दिल्ली का समर्थन टीवी पर मैच देखते हुए किया था। मैच के दौरान उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर की थी। बता दें कि ऋषभ पंत चोट के बाद पहली बार किसी स्टेडियम में नजर आएंगे।

30 दिसंबर को हुई थी दुर्घटना
पंत की 30 दिसंबर तड़के सुबह रूड़की के गुरुकुल नारसन क्षेत्र में भयानक दुर्घटना हुई थी। वह दिल्ली से रूड़की जा रहे थे। कार को वह खुद ही चला रहे थे। ड्राइविंग के दौरान उन्हें झपकी आ गई थी। यही वजह रही कि कार डिवाइडर से टकरा गई और यह बड़ा हादसा हुआ। इस दौरान ऋषभ पंत के शरीर में ज्यादा गंभीर चोट नहीं हैं। उनको हेड इंजरी है यानी सिर में चोट आई है। दाहिने पैर में फ्रेक्चर हुई है।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT