logo

मनु भाकर, वर्ल्ड चैम्पियन डी गुकेश, हॉकी कप्तान हरमनप्रीत सिंह और प्रवीण को मिलेगा ध्यानचंद खेलरत्न सम्मान 

manu.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

निशानेबाज मनु भाकर, शतरंज विश्व चैम्पियन डी गुकेश, पुरूष हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार को इस साल देश के सर्वोच्च खेल सम्मान मेजर ध्यानचंद खेलरत्न पुरस्कार के लिये चुना गया है।

22 वर्ष की मनु एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली स्वतंत्र भारत की पहली खिलाड़ी बनी जिन्होंने अगस्त में पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत और मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था।

पेरिस ओलंपिक में ही हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी में भारत ने लगातार दूसरे ओलंपिक में पदक जीता। 18 वर्ष के गुकेश सबसे युवा विश्व चैम्पियन बने जो पिछले साल शतरंज ओलंपियाड में भारतीय टीम के ऐतिहासिक स्वर्ण पदक में भी सूत्रधार रहे थे। 

पैरा हाई जंपर प्रवीण ने पेरिस पैरालम्पिक में टी 64 वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था। यह उन खिलाड़ियों की श्रेणी है जिनका घुटने से नीचे एक या दोनों पैर नहीं होता है और वे दौड़ने के लिये कृत्रिम पैर पर निर्भर होते हैं।
खेल मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ विजेताओं को 17 जनवरी 2025 को राष्ट्रपति भवन में एक विशेष कार्यक्रम में पुरस्कार दिये जायेंगे।’’
 

Tags - khel ratna awardmajor dhyan chand khel ratna awardharmanpreet singhdhyan chand khel ratnagukesh d khel ratna awardkhel ratna awardsindia's khel ratna award listmanu bhakerpraveen kumard gukesharjuna awardindian sports awards 2024-25dommaraju g