द फॉलोअप डेस्क
स्टेट लेवल अंडर 19 बालिका क्रिकेट का ओपन ट्रायल 24 दिसंबर को होगा। ट्रायल रांची की साउथ रेलवे कॉलोनी चुटिया में सुबह 9:00 बजे से शुरू हो जायेगा। ये आयोजन खेलो झारखंड अभियान के तहत स्कूली शिक्षा साक्षरता विभाग, झारखंड सरकार की ओऱ से किया जा रहा है। आयोजकों ने बताया कि ट्रायल की पूरी तैयारी कर ली गयी है। बताया कि ट्राय़ल में सफल खिलाड़ी राष्ट्रीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इसका आयोजन गुजरात के अहमदाबाद में 9 से 11 जनवरी के बीच होगा।
ट्रायल के लिए क्या हैं शर्तें
ट्रायल देने वाले खिलाड़ियों का जन्म 01-01-2005 अथवा इसके बाद का होना चाहिए। इस ट्रायल में सरकारी के साथ गैर सरकारी स्कूल के छात्र भी हिस्सा ले सकते हैं। ट्रायल के लिए आवेदन पर प्रधानाध्यापक या प्रभारी की सहमति अनिवार्य है। इसके अलावा प्रतिभागियों को आधार कार्ड और बोनाफाइड सर्टिफिकेट भी लाना अनिवार्य है। ट्रायल के लिए रिपोर्टिंग का समय 24 दिसंबर को सुबह सात बजे से आठ बजे तक निर्धारित किया गया है। ट्रायल में अपना क्रिकेट किट साथ लेकर आना है। ट्रायल में लेदर बॉल इस्तेमाल होगा।
खिलाड़ी इन फोन नंबरों पर ले सकते हैं जानकारी
ट्रायल से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी के लिए प्रतिभागी झारखंड शिक्षा परियोजना एवं खेलकूद कोषांग के चंद्रदेव सिंह से 8789843533, जगजीत सिंह से 7903800051 एवं समीर कुमार से 6203129694 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके साथ ही ट्रायल की डिटेल संबंधित विभागों की वेबसाइट पर भी अपलोड की गयी है।