द फॉलोअप डेस्क:
भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम एशियन गेम्स-2022 के फाइनल में पहुंच गई है। शुक्रवार सुबह सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने तिलक वर्मा के तेज अर्धशतक की बदौलत बांग्लादेश को 9 विकेट से हराकर एशियन गेम्स में सिल्वर मेडल पक्का किया। सेमीफाइनल मैच में बांग्लादेश ने 9 विकेट खोकर 96 रन बनाए जिसे टीम इंडिया ने आसानी से हासिल कर लिया।
भारतीय स्पिनरों के सामने बांग्लादेश का संघर्ष
सेमीफाइनल मुकाबले में बांग्लादेश पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 96 रन ही बना सकी। बांग्लादेश की बल्लेबाजी शुरुआत से ही भारतीय स्पिन गेंदबाजी के सामने संघर्ष करती नजर आई। बांग्लादेश के केवल 2 ही बल्लेबाज परवेज हुसैन (23) और जाकिर अली (24) ही कुछ रन बना सके। टीम इंडिया के लिए साई किशोर ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए। वाशिंगटन सुंदर को 2 विकेट मिले। अर्शदीप सिंह, तिलक वर्मा, रवि बिश्नोई और शाहबाज अहमद को 1-1 विकेट मिला।
तिलक वर्मा और रितुराज गायकवाड़ की पारी
बांग्लादेश द्वारा दिए गए 96 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने क्वार्टर फाइनल मैच के शतकवीर यशस्वी जायसवाल का विकेट जल्दी गंवा दिया। हालांकि, इसके बाद कप्तान रितुराज गायकवाड़ (40) और तिलक वर्मा (55) ने 9.2 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम इंडिया अब फाइनल में दूसरे सेमीफाइनल मैच के विजेता टीम से भिड़ेगी। दूसरा सेमीफाइनल अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच होगा।