logo

टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा के 4,000 रन पूरे, रांची में इंग्लैंड के खिलाफ बनाया कीर्तिमान

a338.jpeg

द फॉलोअप स्पोर्ट्स डेस्क:

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने रांची में इंग्लैंड के खिलाफ जारी चौथे टेस्ट मैच के दौरान इस फॉर्मेट में 4,000 रन पूरे कर लिए। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में 192 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित शर्मा ने यह कीर्तिमान हासिल किया। गौरतलब है कि पहली पारी में रोहित शर्मा महज 2 रन बनाकर आउट हो गए थे लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने सधी हुई शुरुआत की और 27 गेंदों में 24 रन बनाकर नाबाद हैं। बता दें कि इस टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से अच्छी शुरुआत को लंबी पारियों में बदलने में नाकाम रहे हैं। हालांकि, उन्होंने एक शतक जरूर लगाया है। रोहित शर्मा 4 मैचों में 38 की औसत और 65.35 की स्ट्राइक रेट के साथ अब तक 266 रन बना चुके हैं। 

रोहित शर्मा ने 11 शतक और 16 अर्धशतक बनाये हैं
रोहित शर्मा ने टेस्ट करियर में अब तक 58 मुकाबले खेले हैं जिनमें 44.97 की औसत से 4,003 रन बनाए हैं। टेस्ट फॉर्मेट की 100 पारियों में रोहित शर्मा ने 11 शतक और 16 अर्धशतक लगाए हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 212 रन है।

टीम इंडिया को जीत के लिए चाहिए और 152 रन 
रांची में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे मैच की बात करें तो तीसरे दिन टीम इंडिया ने स्टम्प तक 192 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बिना कोई विकेट खोए 40 रन बना लिए हैं। कप्तान रोहित शर्मा 24 तो वहीं यशस्वी जायसवाल 16 रन बनाकर खेल रहे हैं। टीम इंडिया को मैच और सीरीज पर कब्जा जमाने के लिए और 152 रनों की जरूरत है वहीं इंग्लैंड को टीम इंडिया के सभी 10 विकेट चटकाने हैं जो मुश्किल प्रतीत होता है। 

भारतीय स्पिनरों ने समेटी इंग्लैंड की दूसरी पारी
बता दें कि पहली पारी के आधार पर भारत पर 46 रन की बढ़त हासिल करने वाली इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में सभी विकेट खोकर 145 रन ही जोड़ सकी। जैक क्राउली (91 गेंदों में 60 रन) और जॉनी बेयरस्टो, 42 गेंदों में 30) रन ही भारतीय स्पिन गेंदबाजी के सामने थोड़ा संघर्ष कर सके। दिलचस्प बात यह है कि इंग्लैंड की दूसरी पारी में सभी 10 विकेट भारतीय स्पिन गेंदबाजों ने हासिल किए। अश्विन ने 5, कुलदीप यादव ने 4 और रविंद्र जडेजा ने 1 बैटर को आउट किया।